Vayam Bharat

iPhone चलाते हैं, तो हो सकता पेगासस जैसा हमला, खुद Apple ने किया आगाह

अगर आप iPhone चलाते हैं, तो आपकी जासूसी होने की भरपूर संभावना है। यह हम नहीं कह रहे हैं। दरअसल, इसके बारे में ऐपल ने खुद आगाह किया है। ऐपल ने बुधार को इस मालमे में एक नोटिफिकेशन जारी करके सूचना दी है कि भारत के आईफोन यूजर पर पेगासस जैसा हमला किया जा सकता है। इस हमले को mercenary स्पाईवेयर अटैक नाम दिया गया है। इस हमले में iPhone यूजर को रिमोटली टारगेट किया जा सकता है।

Advertisement

किन देशों में है खतरा
iPhone हैकिंग का खतरा भारत समेत करीब 98 देशों में है। कंपनी की तरफ से सभी देशों में चेतावनी जारी कर दी गई है।

क्या है Mercenary स्पाईवेयर अटैक
स्पाईवेयर अटैक Mercenary बेहद खतरनाक है, क्योंकि इसकी तुलना NSO ग्रुप के पेगासस जैसे साइबर अटैक से हो रही है। यह साइबर अटैक रेगुलर साइबर अटैक और मैलवेयर से ज्यादा खतरनाक होता है। पेगासस स्पाईवेयर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। मामले में साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने एक टीम गठित की थी।

कई बार मिल चुकी हमले की चेतावनी
ऐपल और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंस टेक्नोलॉजी (MeitY) का इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है। इस साल इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (Cert-In) की तरफ से ऐपल डिवाइस जैसे आईफोन और आईपैड को लेकर वॉर्निंग जारी की गई थी। खासतौर पर Safari वेब ब्राउजर को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। इससे पहले अक्टूबर 2023 में ऐपल ने भारत समेत कई देशों में स्टेट स्पॉन्सर अटैक को लेकर चेतावनी जारी की गई थी।

महबूबा मुफ्ती की बेटी को मिला अलर्ट
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बीते बुधवार को iPhone पर स्पाइवेयर हमले को लेकर शिकायत की। उनका कहना है कि उन्हें ऐपल की तरफ से अलर्ट मिला है।

Advertisements