ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो ये टिप्स जान लें, गोंडा में चला साइबर सुरक्षा अभियान

गोण्डा : ऑपरेशन “साइबर कवच” के तहत जनपदीय साइबर सेल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, दर्जीकुआ में प्रशिक्षकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना था.

Advertisement

कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञ हरिओम टण्डन ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल सुरक्षा आज के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करना और अनजान लिंक पर क्लिक न करना आवश्यक है. इसके अलावा, किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई.

साइबर सुरक्षा के अहम बिंदु

  • किसी भी अनजान व्यक्ति से बैंक डिटेल, ओटीपी या आधार-पैन की जानकारी साझा न करें.
  • सोशल मीडिया पर अत्यधिक व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें.
  • फर्जी लॉटरी कॉल्स और टावर लगाने के नाम पर होने वाली ठगी से सतर्क रहें।
  • किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापन करें.
  • साइबर अपराध की शिकायत के लिए राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) का उपयोग करें।
  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं.

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों से अनुरोध किया गया कि वे इस जानकारी को अपने छात्र-छात्राओं, परिजनों और आसपास के लोगों के साथ साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर अपराधों से सतर्क रह सकें।

 

 

Advertisements