Vayam Bharat

जल्द बनना है करोड़पति तो कौन सी स्कीम है बेस्ट? PPF या NPS वात्सल्य, यहां समझें कैलकुलेशन

एक आम इंसान के लिए निवेश का सही विकल्प चुनना हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. खासकर जब बात NPS वात्सल्य योजना और पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) की हो, तो निवेशकों में कंफ्यूजन और बढ़ जाती है. दोनों योजनाएं लॉन्ग टाइम पीरियड के लिए निवेश का मौका देती हैं और रिटर्न की गारंटी भी, लेकिन किसमें ज्यादा फायदा मिलेगा? आइए डिटेल में समझते हैं.

Advertisement

NPS वात्सल्य योजना में निवेश और रिटर्न

एनपीएस वात्सल्य योजना में यदि आप सालाना 10,000 रुपए का निवेश करते हैं और यह निवेश 18 वर्षों तक करते हैं, तो आपने कुल 5 लाख रुपए जमा किए. इस निवेश पर सालाना औसतन 10% का रिटर्न मिलता है. यदि इस फंड से 60 वर्ष की उम्र तक कोई निकासी नहीं की जाती, तो आपका कुल फंड 2.75 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है.

हालांकि, यदि फंड की राशि 2.5 लाख रुपए से कम है, तो पूरी निकासी की अनुमति है. लेकिन 2.5 लाख रुपए से अधिक होने पर केवल 20% राशि निकाली जा सकती है. शेष 80% राशि से एन्युटी खरीदनी होगी, जिससे 60 वर्ष के बाद पेंशन का लाभ मिलता रहेगा.

PPF योजना में निवेश और रिटर्न

दूसरी ओर, यदि आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में पीपीएफ खाता खोलते हैं और इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो 25 वर्षों के बाद कुल जमा राशि लगभग 1.03 करोड़ रुपए होगी. PPF पर फिलहाल 7.1% वार्षिक ब्याज मिल रहा है, जो इसे सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देने वाली योजना बनाता है.

 

कौन-सी योजना है बेहतर?

अगर लक्ष्य करोड़पति बनना है और आपके पास लंबी अवधि तक निवेश करने का समय है, तो NPS वात्सल्य योजना अधिक फायदेमंद साबित हो सकती है. 10% के अनुमानित रिटर्न के साथ यह आपको PPF की तुलना में अधिक फंड बनाने में मदद करती है. लेकिन ध्यान रहे, NPS की निकासी शर्तें और फंड का लॉक-इन पीरियड इसे कम लिक्विडिटी वाली योजना बनाते हैं.

 

वहीं, PPF एक सुरक्षित और स्थिर विकल्प है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो कम जोखिम लेना चाहते हैं. हालांकि, इसका रिटर्न NPS की तुलना में कम है, लेकिन यह टैक्स बचत और जोखिममुक्त निवेश के लिए उपयुक्त है. आपकी निवेश रणनीति आपकी जरूरत और जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करती है. यदि आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और लंबी अवधि तक निवेश कर सकते हैं, तो NPS वात्सल्य योजना सही विकल्प हो सकती है. लेकिन यदि आप सुरक्षा और स्थिरता चाहते हैं, तो PPF एक अच्छा विकल्प है.

Advertisements