आपने डोनेशन कैंपेन तो बहुत देखे होंगे… बीमारियों के लिए, पढ़ाई के लिए, समाज सेवा के लिए, लेकिन अब एक प्रेमी सामने आया है, जो गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए डोनेशन मांग रहा है और वो भी पूरे स्कैनर और पोस्टर के साथ. जी हां, जयपुर शहर की दीवारों पर इन दिनों एक अनोखा पोस्टर लोगों को हैरान कर रहा है. पोस्टर पर लिखा है, “HELP ME गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, डोनेशन करें”. पोस्टर के साथ एक UPI स्कैनर क्यूआर कोड भी लगा है. इस अजीबोगरीब डोनेशन कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शहर के पत्रिका गेट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टॉवर सीटी जैसे पर्यटन स्थलों पर ऐसे पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिस पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर कुछ युवा पैसे भी डाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह कारनामा राहुल प्रजापत नाम के युवक ने किया है, जो PNB अकाउंट में डोनेशन ले रहा है. ऐसे में प्यार में क्राउड फंडिंग में Relationship के ऑनलाइन ट्रिक को युवा ‘प्रेमी स्टार्टअप’ नाम दे रहे हैं.
अजीबोगरीब डोनेशन की अपील
हालांकि यह स्टंट फेमस होने की चाह है या वाकई में इमोशनल फ्रॉड इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन इतना तय है कि राहुल प्रजापत ने सोशल मीडिया पर तहलका जरूर मचा दिया है. लोग इस अजीबोगरीब डोनेशन अपील को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. किसी ने लिखा प्यार में पड़े, खर्चे से डरे…अब भीख से कर रहे इंतजाम तो कोई कह रहा भाई को नोबेल प्राइज दो, प्यार के लिए मेहनत तो कर रहा है”.
हालांकि अभी तक राहुल प्रजापत की इस हरकत को लेकर न ही किसी ने शिकायत की है और न ही इसको पुलिस ने संज्ञान लिया है. सिर्फ लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्टर को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इसको खुद संज्ञान में लेकर कोई कार्रवाई करती है या नहीं.