Vayam Bharat

‘देश में रहना है तो जय श्री राम…’ ओवैसी पर फिर भड़कीं नवनीत राणा

नवनीत राणा ने एक बार फिर ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”हैदराबाद से चुनाव लड़ रहीं माधवी लता कमर कस के काम कर रही हैं और औरत जब कमर कस लेती है तो वह किसी की नहीं सुनती. माधवी लता उनके घर में गई हैं.’

Advertisement

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद और BJP नेता नवनीत राणा ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने जलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कल ही मैं हैदराबाद से लौटी हूं. इस देश में रहना है तो जय श्रीराम कहना होगा. अयोध्या हो चुका है. काशी-मथुरा बाकी है. मोदी जी ने 5 हजार साल का इतिहास तोड़ा है.’ एक तरफ नवनीत राणा ने एक बार फिर असदु्द्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद में राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. यह केस हैदराबाद के शादनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

तेलंगाना पुलिस के मुताबिक उन्हें FST फ्लाइंग स्क्वाड चुनाव आयोग से नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली है. चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव आयोग के FST कृष्ण मोहन ने उनके खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि नवनीत राणा ने कहा है कि ‘अगर राहुल गांधी को वोट दिया, तो वोट पाकिस्तान को जाता है’.

बता दें, नवनीत राणा ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें राणा को कहते सुना जा सकता है, ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए. ‘नवनीत राणा ने कहा था, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को.’ राणा ने अपने टिप्पणी का ये वीडियो अपने X हैंडल पर पोस्ट किया था. इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया था.

Advertisements