रूखे और फ्रिजी बालों बनाना चाहते हैं शाइनी तो फॉलो करें ये टिप्स

धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से अक्सर लोगों के बालों में रुखेपन की समस्या हो जाती है. इसकी वजह से वे ज्यादा उलझते और टूटते हैं. महिलाओं के लिए बाल किसी गहने से कम नहीं होते हैं. सुंदर बाल महिला की खूबसूरती बढ़ाते हैं. बालों की देखभाल करने के लिए महिलाएं कई उपाय अपनाती रहती हैं. मगर मानसून के मौसम में बालों की कंडीशन अक्सर खराब हो जाती है. इससे बाल फ्रिजी हो जाते हैं. अगर आप भी इस समसया से जूझ रही हैं, तो इस आर्टिकल में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए उपाय आपके बहुत काम आएंगे. आइए जानें कैसे करें बालों की ड्राइनेस को कम.

Advertisement

बालों पर ऑयल जरूर लगाएं

बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए उनका मॉइश्चराइज होना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले इसे ऑयल करें. बालों के सिरे से लेकर स्कैल्प तक अच्छे से तेल से मसाज करें. इससे बालों को अंदरूनी पोषण मिलता है. साथ ही, इसकी खोई हुई नमी भी वापस आती है. इससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं.

केमिकल फ्री शैंपू करें प्रयोग

बालों पर केमिकल फ्री मॉइश्चराइजिंग शैंपू ही अप्लाई करना चाहिए. इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें. ये शैंपू बालों के स्कैल्प में मौजूद नेचुरल नमी को बरकरार रखते हुए, इनकी अच्छे से सफाई करता है. जिससे बाल टूटते झड़ते नहीं है और शाइनी बने रहते हैं.

बालों को कंडीशन करना न भूलें

शाइनी बालों के बालों को कंडीशन करना न भूलें. बालों को शैंपू से धोने के बाद तुरंत किसी माइल्ड कंडीशनर से कंडीशन करें. ये आपके ड्राई और फ्रिजी बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है, जिससे कंघी करते हुए बाल कम टूटते हैं.

बालों पर सीरम भी अप्लाई करें

बालों को धोने के बाद इन्हें हल्के हाथों से थपथपा कर किसी सॉफ्ट टॉवल से कवर करके सुखाएं. इसके बाद इस पर सिरम लगाएं. सिरम बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ झड़ने से रोकता है.

बालों पर हेयर मास्क लगाएं

बालों पर हेयर मास्क लगाने से उन्हें अंदरूनी मॉइस्चर मिलता है. इसलिए बालों पर हेयर मास्क जरूर लगाएं. ये बालों के स्कैल्प को अंदरूनी तौर पर पूरा पोषण देते हुए हाइड्रेटेड रखते हैं. इससे बाल मॉइस्चराइज होते हैं और शाइनी दिखते हैं.

Advertisements