Left Banner
Right Banner

गांव बचाना हो तो परिवार की चूड़ियां तोड़कर आना… श्रावस्ती में चोरों का अल्टीमेटम

श्रावस्ती में लोग रात डर और खौफ में गुजर रहे हैं, तो वहीं सुबह होते ही गांव के बाहर और अंदर दीवारों पर चोरों के धमकी भरे पर्चे चिपके हुए नजर आते हैं, जिसमें साफ तौर पर लिखा होता है की किस तारीख को किन-किन गांवों को लूटा जायेगा. इस बार तो एक ऐसा पर्चा चस्पा मिला, जिस पर चोरों ने खुलेआम धमकी लिखी है. चोरों ने धमकी दी है कि अगर गांव को बचाने आओगे तो अपने परिवार की चूड़ियां तोड़कर आना.

श्रावस्ती में बीती रात एक नहीं दो नहीं, बल्कि तीन जगहों पर चोरों ने पर्चा चस्पा किया, जिसने लोगों के दिलो में दहशत पैदा कर दी है. पहला मामला तो कोतवाली के भिनगा क्षेत्र का है, जंहा पर्चा चस्पा किया गया. इसमें साफ तौर पर लिखा गया की गौड़रा और भंगहा गांंव को 30 सितंबर को लूटा जायेगा. वंही दूसरे पर्चे में इतवारिया और सुजानडीह गांव को लूटने की बात कही गई है.

पूरी रात जाग रहे हैं लोग

लूटने की बात कहते हुए चोरों की ओर से खुली धमकी दी गई है कि अगर गांव को बचाने आओगे तो अपने परिवार की चूड़ियां तोड़कर आना. तब गांव की सुरक्षा करना और पुलिस को भी बोलोगे तो उनको भी देख लेंगे. चोरों की इस खुली धमकी ने लोगों की नींद उड़ा दी है. लोग पूरी रात जागकर अपने गांव और परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं.

पुलिस बता रही शरारती तत्वों की हरकत

सीओ सतीश कुमार गांव को सुरक्षा देने के बजाय इसे शरारती तत्वों की हरकत बता रहे हैं. एक बार फिर पुलिस ने इसे अफवाह बताया है. सतीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इन गांवों में गस्त बढ़ा दी गई है. पिछले दिनों भी चोरों के अल्टीमेटम को पुलिस ने अफवाह बताया था, लेकिन चोरों ने उसी गांव में तय तारीख को जमकर चोरी की थी.

इसके बाद अब पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है की कंही चोर और पुलिस मौसेरे भाई तो नहीं हैं.

Advertisements
Advertisement