Vayam Bharat

‘नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करती रहो’, महिला कर्मचारी को साढ़े 4 साल तक करता रहा टॉर्चर, प्रेग्नेंट हुई तो…

बिहार के किशनगंज में एक जीविका कर्मी ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. कहा- मैम मेरे साथ काम करने वाला एक युवक मेरा यौन शोषण करता है. जम मैं इसका विरोध करती हूं तो वो मेरे काम में गलतियां निकालता है. फिर नौकरी से निकालने की धमकी देता है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता जीविका संस्थान में कार्य कर रही थी. वहीं पर ढ़ेकसारा निवासी समीर कुमार बैठा से उसकी मुलाकात हुई. आरोपित समीर कुमार जीविका में बुक-कीपर के पद पर कार्यरत है. वह छोटी-छोटी बातों को लेकर गलतियां निकाला करता था. नौकरी बचाने के लिए बातों को मानना पड़ता था. आरोप है कि कर्मचारी युवती पर बुरी नजर भी रखता है.

‘नौकरी बचाने के लिए मुझे खुश रखो’

पीड़िता ने बताया- जब मैं उसकी बात नहीं मानती हूं तो वो बस यही कहता है कि मेरी हर बात माननी होगी. नहीं तो नौकरी से हाथ गंवाना पड़ेगा. नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करती रहो. युवती बोली- साढ़े चार साल पहले 2020 को वो मुझे बहला फुसलाकर अपने किराए के घर में ले गया और वहां दुष्कर्म किया. विरोध करने पर नौकरी से हटाने की धमकी देने लगा. इसके बाद कई बार शारीरिक शोषण करने लगा.

गर्भवती हुई पीड़िता

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ दिनों बाद पीड़िता गर्भवती हो गई. इस बीच गर्भ गिराने की दवा भी पिला दी. पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया है कि वह लोकलाज के कारण अपने घर वालों को भी घटना की जानकारी देने से परहेज कर रही थी. इसके बाद थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Advertisements