Vayam Bharat

IIT-JEE मेन्स के नतीजे जारी, नीलकृष्ण बने ऑल इंडिया टॉपर, रिकॉर्ड 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल, जनरल कटऑफ रहा 93.23%

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24 अप्रैल की देर रात तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया. वे उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन्स सेशन-2 दिया था ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.

Advertisement

कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है. वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे. वहीं, दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस संजय मिश्रा व रैंक चार पर आए आदित्य कुमार भी कोटा की कोचिंग से ही हैं.

इस बार अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया. इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा, दो लड़कियां भी शामिल हैं. पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था. तब सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला था.

राज्यवार 100 परसेंटाइल में सबसे अधिक तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली से 6, राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से ‌2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं.

इस बार JEE मेन्स के अप्रैल सेशन के लिए सामान्य श्रेणी का कटऑफ परसेंटाइल 2023 की तुलना में 2.45 अंक ज्यादा रहा. हालांकि, सामान्य श्रेणी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या पिछली बार से 1261 कम है. इस बार JEE एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल 5 साल का सबसे ज्यादा रहा है.

100 परसेंटाइल से 93.23 के बीच सामान्य श्रेणी के 97,351 छात्र चुने गए हैं. 100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों में 6 EWS श्रेणी से हैं, जिनमें 4 तेलंगाना व 2 आंध्र प्रदेश के हैं.

56 टॉपर्स में जनरल कैटेगरी से 40, OBC के 10 और जनरल-EWS के छह स्टूडेंट्स शामिल हैं. जिन OBC छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है उनमें 2-2 तेलंगाना, एक-एक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के हैं.

JEE 13 भाषाओं हिंदी, असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में हुई थी. परीक्षा 319 शहरों के 571 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इनमें भारत के बाहर 22 सेंटर केप टाउन, दोहा, दुबई, मनामा, ओस्लो, सिंगापुर, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, जकार्ता, वियना, मॉस्को और वॉशिंगटन डीसी में भी बनाए गए थे.

इससे पहले NTA ने 12 फरवरी को JEE Mains सेशन 1 एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर किया था. ये परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. JEE Mains के अप्रैल सेशन की परीक्षा में इस बार 10,67,959 छात्र बैठे थें, जो पिछली बार की तुलना में 45,366 छात्र कम थे. JEE Mains के जरिए सभी श्रेणियों के 2,50,248 छात्र JEE एडवांस के लिए क्वालिफाई कर गए हैं. पिछले साल चुने गए करीब ढाई लाख छात्रों में केवल 1,89,487 ने ही एडवांस दी थी.

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूटट्स में सिर्फ JEE Mains के स्कोर के बेसिस पर BE/BTech कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. इस साल JEE Mains एग्जाम के लिए पांच सालों में सबसे ज्यादा, करीब 12.3 लाख, लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

Advertisements