Vayam Bharat

IIT रुड़की ने GATE एस्पिरेंट को ‘डियर इडली चटनी नो सांभर’ लिखकर भेजा ईमेल, फिर दी ये सफाई

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 एग्जाम 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) ने गेट एस्पिरेंट्स के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. साथ ही आवेदकों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से इसकी सूचना दी गई है. इस बीच आईआईटी रुड़की ओर से गेट एस्पिरेंट को भेजा गया ईमेल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्योंकि ईमेल में ‘Dear Idli Chutney No Sambhar’ लिखा है.

Advertisement

आईआईटी रुड़की की ओर से भेजे गया यह ईमेल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना तब सामने आई जब एक रेडिट यूजर ने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. दावा किया गया कि यह ईमेल GATE आयोजक टीम ने भेजा था. ईमेल का मकसद छात्रों को उनके एडमिट कार्ड के उपलब्ध होने की जानकारी देना था, लेकिन इसके अनोखे अभिवादन ने सभी को हैरान कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ IIT रुड़की का ईमेल

रेडिट पर यह पोस्ट 2,800 से ज्यादा अपवोट्स पा चुका है और ढेर सारे मीम्स और जोक्स को जन्म दे चुका है. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली रहीं – कुछ को यह मजेदार लगा, तो कुछ ने इसकी असली होने पर शक जताया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की, “नमस्ते, इडली चटनी में सांभर नहीं, सरसों दा साग और मक्की दी रोटी से,” जबकि दूसरे ने लिखा, ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करके देखो, उसमें तुम्हारा नाम इडली चटनी तो नहीं है कहीं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिर बोलेंगे आधार कार्ड से नाम मैच नहीं हो रहा है.’

IIT रुड़की ने क्या कहा?

पोस्ट के वायरल होने के बाद, आईआईटी रुड़की ने एक बयान जारी कर कहा कि यह गलती “तकनीकी गड़बड़ी” के कारण हुई थी और बाद में उम्मीदवारों को सही नामों के साथ ईमेल भेजे गए. आईआईटी रुड़की में मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने कहा, ‘समस्या को तुरंत हल कर दिया गया और इन उम्मीदवारों को सही नामों के साथ ईमेल भेजे गए. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.’

बता दें कि GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एक राष्ट्रीय परीक्षा है जो विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाती है. जो लोग गेट पास करते हैं वे मास्टर्स और डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा IIT रुड़की द्वारा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आठ एग्जाम जोन्स में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी.

Advertisements