दिल्ली में IIT के छात्र ने देर रात हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक का नाम कुमार यश था. 21 साल का यश एमएससी सेकंड ईयर का छात्र था. वह अरावली होस्टल के कमरा नंबर- D57 में रहता था. यश ने सुसाइड क्यों किया अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है. न ही कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी है.
यश झारखंड के देवघर का रहने वाला था. वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस PCR को देर रात 11 बजे कॉल आया. बताया गया कि अरावली हॉस्टल में एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला है. बिना देर दिए पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने पूछताछ शुरू की. यश के साथी ने बताया- यश ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था. मैंने दरवाजा खटखटाया तो उसने कोई जवाब नहीं किया.
दोस्त ने कहा- फिर मुझे लगा कि वो शायद सो गया है. मैं बार-बार दरवाजा खटखटाता रहा. लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो मुझे अनहोनी की आशंका हुई. मैंने IIT के हॉस्टल स्टाफ को इस बारे में बताया. हम लोगों ने किसी तरह खिड़की को तोड़ा और कमरे में घुसे. वहां देखा कि यश का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ है. उसने दो तौलियों से फंदा बनाया था.
सफदरजंग अस्पताल ले गए
हॉस्टल स्टाफ के मुताबिक- हमने तुरंत यश को फंदे से उतारा और उसे IIT के अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने यश को मृत घोषित कर दिया. लेकिन हम फिर भी यश को सफदरजंग अस्पताल लेकर गए. वहां भी डॉक्टरों ने कहा कि इसकी मौत हो चुकी है.
डिप्रेशन में था यश
पुलिस जांच में सामने आया है कि यश डिप्रेशन में था. उसका इलाज भी चल रहा था. उसने IIT के अस्पताल में डॉक्टर से 29 अक्टूबर की अपॉइंटमेंट भी ले रखी थी. फिलहाल यश के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है. वो लोग दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. बेटे की मौत से परिवार सदमे में है. वहीं, पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर यश ने इतना बड़ा खौफनाक कदम क्यों उठाया. शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.