दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठ भी मुद्दा बनता जा रहा है. अब इस मामले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) एक्शन मोड़ में आ गया है. एमसीडी उपायुक्त ने स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों की पहचान करें.
एमसीडी के शिक्षा विभाग को जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए. यह आदेश एमसीडी के सभी क्षेत्रों को जारी किया गया है. इसके अलावा एमसीडी ने जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उन नवजात बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं होने चाहिए जिनके माता पिता अवैध बांग्लादेशी हैं. इस बारे में 31 दिसंबर 2024 तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला
एमसीडी के आदेश पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने संसद में कहा था कि पूर्वांचली रोहिंग्या हैं, घुसपैठिए हैं. अब एमसीडी ने एमसीडी स्कूलों में सत्यापन प्रक्रिया करने, अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने, जन्म प्रमाण पत्र जारी न करने का आदेश जारी किया है. बांग्लादेशियों के नाम पर वे पूर्वांचलियों का अपमान और अपमान करना चाहते हैं. वे यूपी-बिहार के गरीबों को अपमानित करना चाहते हैं. यह आदेश क्यों जारी किया गया है?’
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ‘आप पूर्वांचलियों, उनके बच्चों को धमकाना चाहते हैं? झुग्गियों में उनकी दुकानों और घरों को बुलडोजर से गिराना चाहते हैं? अगर आप बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते थे तो आपको बकरवाला ईडब्ल्यूएस जाना चाहिए था जिनके बारे में हरदीप पुरी ने ट्वीट किया है.’
जब संजय सिंह से पूछा गया कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी काबिज है तो भाजपा को दोष क्यों दे रहे हैं? इस पर संजय सिंह ने कहा, ‘अधिकारी दबाव में हैं, सेवा विभाग केंद्र सरकार के अधीन है. आप जानते हैं कि झुग्गियों और झुग्गियों में कौन रहता है, हमारे पूर्वांचली भाई वहां रहते हैं. आप उन्हें परेशान करना चाहते हैं. भाजपा, हरदीप पुरी और अमित शाह जानते हैं कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहां रहते हैं, वे बकरवाला में रहते हैं. अगर आप अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं तो वहां जाएं.
एमसीडी ने क्या फैसला लिया
एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बीपी भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें नगर निगम के स्कूलों में दाखिला लेने से रोकने के लिए उचित उपाय करने चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्कूलों में पहले से पढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासी छात्रों की पहचान के लिए उचित सत्यापन अभियान चलाया जाना चाहिए. इस बैठक में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की की गई और एमसीडी के संबंधित विभागाध्यक्षों और क्षेत्रीय अधिकारियों से कुछ निवारक उपाय करने को कहा गया.
एमसीडी ने जन स्वास्थ्य विभाग को जन्म पंजीकरण और जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के दौरान उचित एहतियाती निवारक उपाय अपनाने का भी निर्देश दिया ताकि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र लेने से रोका जा सके. इसमें कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं या नहीं, इसकी पहचान के लिए पहचान/सत्यापन अभियान भी चलाया जाना चाहिए.