रायपुर में अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी का मामला सामने आया है। गौ-सेवकों ने इन तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। गौ-सेवकों का आरोप है कि, इन पशुओं को पकड़कर ओडिशा के कत्ल खाने ले जाया जा रहा था। फिलहाल इस मामले में विधानसभा थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आदिल्य यादव ने थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि गुढ़ियारी इलाके के गौ सेवक का अध्यक्ष है। 27 अप्रैल रात 1 बजे उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में करीब 8 मवेशियों को भरकर तस्करी किया जा रहा है। जो सिलयारी होते हुए विधानसभा से ओडिशा की तरफ जाएंगे।
गौ-सेवकों ने रिंग रोड नंबर 3 के पास गाड़ी की घेराबंदी कर ली। पिकअप गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। दो अन्य लोग गाड़ी पर मिले। जिन्होंने अपना नाम रोहित कुमार जांगड़े और धीरज सतनामी बताया। गौ सेवकों ने गाड़ी को पुलिस थाने ले जाकर सौंप दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।