1 लाख वर्गफीट में अवैध क्लब हाउस: स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, टर्फ, बैडमिंटन कोर्ट और मकान किए तैयार..

 नगर निगम की रिमूवल टीम ने सोमवार को निपानिया क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से बने तान्या रिजार्ट को तोड़ दिया। बगैर किसी अनुमति और नक्शा स्वीकृत कराए यहां एक लाख वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, टर्फ, बैडमिंटन कोर्ट और अन्य निर्माण कर लिया गया था। निगमायुक्त को इस मामले में शिकायत मिली थी जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को निगम की रिमूवल टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर अवैध निर्माण तोड़ दिया।

Advertisement
  • जोन 22 के वार्ड 36 के अंतर्गत आने वाले निपानिया क्षेत्र में तान्या रिजार्ट बना हुआ था। जोनल अधिकारी शिवराजसिंह यादव ने बताया कि यह रिजार्ट खसरा नंबर 31/3, 31/4, 31/7, 31/9 पर बना हुआ था।
  • इसके लिए किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। रिजार्ट को चारों तरफ से इस तरह से कवर किया गया था कि बाहर से देखने पर पता ही नहीं चलता था कि भीतर कोई निर्माण है।
  • इसी रिजार्ट में कुछ प्लाट भी हैं। इन्हीं प्लाटधारकों में से कुछ ने निगमायुक्त शिवम वर्मा को रिजार्ट में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की थी जो जांच में सही पाई गई।
  • इसके बाद निगमायुक्त ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
Advertisements