अमेठी: जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पूरब के पूरे फल्लू पांडे गांव में खलिहान की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया. राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों से जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजस्व कर्मियों, पुलिस उप निरीक्षक और कांस्टेबल की स्थानीय लोगों से बहस होती दिख रही है.
राजस्व निरीक्षक संतराम के मुताबिक, ग्रामीण तेज बहादुर पांडे और शालिग्राम पांडे खलिहान की भूमि (गाटा संख्या 1843) पर पक्की दीवार बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि वे मकान के सामने मिट्टी पटाई कर जबरन लिंटल डलवा रहे थे.
मौके पर मौजूद एक दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक ने भी पुलिस टीम से बहस की. वरिष्ठ नागरिक शालिक राम पांडे ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि राजस्व टीम उनसे रिश्वत मांग रही थी.
हालांकि, थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम राजस्व निरीक्षक के अनुरोध पर गई थी और निर्माण कार्य को रोका गया। राजस्व निरीक्षक संतराम ने भी रिश्वत और अन्य आरोपों को निराधार बताया.