सिंगरौली : जिले के झोखों हनुमान मंदिर के पास हाईवें यातायात पुलिस चौकी झोखों ने घेराबन्दी कर मैक्स वाहन को दबोच लिया. जहां भारी मात्रा में डीजल बरामद हुआ है. यह डीजल कर्थुआ की ओर से झोखों की ओर परिवहन करने जा रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज हाईवें यातायात पुलिस चौकी झोखों के पेट्रोलिंग गस्त के दौरान सूचना मिली कि मैक्स वाहन क्रमांक एमपी 18 पी 0374 में अवैध डीजल कर्थुआ तरफ से लोड होकर आ रहा है. उक्त पुलिस ने हनुमान मंदिर झोखों के पास नाकाबन्दी करते हुये जीेरो रोड के पास दबोच लिया.
वही चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. वाहन में भारी मात्रा में 10 जेरकेन 50-50 एवं 35-35 लीटर को जप्त कर अग्रीम कार्रवाई के लिए चितरंगी पुलिस को सौप दिया. इधर चितरंगी पुलिस ने मैक्स वाहन के अज्ञात चालक के विरूद्ध धारा ईसी एक्ट 3/7, बीएनएस की धारा 287 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार 365 लीटर डीजल जप्त था. जबकि चर्चा है कि करीब 500 लीटर डीजल था. शेष डीजल कहां गया, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। चितरंगी पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.