नशे का काला कारोबार: 26 मुकदमों में वांछित तस्कर अमेठी से गिरफ्तार

अमेठी :  नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया.स्मैक तस्कर संजय सिंह के पास 31 लाख रुपए कीमत का 310 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.

Advertisement

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल को सीज करते हुए तस्कर को जेल भेज दिया है.स्मैक तस्कर पर प्रदेश के कई जिलों में 26 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित रेलवे तिराहा का है. जहां आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.युवक की पहचान जमुवारी गांव के रहने वाले संजय सिंह पुत्र जयनारायण सिंह के रूप में हुई.

तलाशी के दौरान युवक के पास से 31लाख रुपए कीमत का 310 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ।तस्कर के पास के एक पैशन मोटरसाइकिल संख्या यूपी 44 सी 8379 बरामद हुई जिसका कागज न होने के कारण सीज कर दिया गया है।पुलिस के पूछताछ में मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली।स्मैक तस्कर शातिर अपराधी है जिस पर अमेठी,सुल्तानपुर, प्रयागराज,रायबरेली,गोरखपुर,उन्नाव,लखनऊ, गोंडा,गोरखपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में 26 मुकदमे दर्ज है.

Advertisements