अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, कोटा पुलिस ने तीन तस्करों को 6 किलो गांजा व मोटरसाइकिल सहित दबोचा

कोटा: जिला कोटा शहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.इस कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ठोस कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में थाना आरकेपुरम पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा. थाना अधिकारी महेन्द्र मारू के नेतृत्व में गठित टीम ने नयागांव फोरलेन हाईवे के पास स्लीप लेन पर संदिग्ध मोटरसाइकिल RJ20
BA9105 को रोका. बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिनके पास बैग मौजूद थे. बैगों की तलाशी लेने पर उनमें से कुल 6 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया.

आरोपी मुरली ओड पुत्र श्रवणलाल (24),मनोज कुमार मीणा पुत्र कमलाशंकर (22),दिनेश मीणा पुत्र बृजमोहन मीणा (30) को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी.

Advertisements