उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बारापाल हाईवे पर मार्बल टाइल्स की आड़ में ले जाई जा रही ₹7 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक मिनी ट्रक जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में एक टीम 30 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकेबंदी कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि पास ही में एक मिनी ट्रक खराब होकर सड़क किनारे खड़ा है और उसका चालक संदिग्ध लग रहा है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां उन्होंने एक दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक (RJ 27 GD 0402) देखा। जब पुलिस ने ट्रक के पास खड़े चालक मुकेश कुमार (32) से पूछताछ की, तो उसने बताया कि ट्रक में मार्बल टाइल्स भरी हैं.
संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. ऊपरी हिस्से में मार्बल टाइल्स बिछाई गई थीं, लेकिन जब उन्हें हटाया गया तो नीचे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रक से रॉयल स्टैग, ऑल सीजन्स, रॉयल चैलेंज, मैजिक मोमेंट्स और ग्रीन लेबल ब्रांड की कुल 57 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। सभी बोतलों पर ‘FOR SALE IN RAJASTHAN ONLY’ लिखा हुआ था.
जांच में पता चला कि ये शराब बिना किसी अनुमति पत्र के ले जाई जा रही थी, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹7 लाख है. पुलिस ने तुरंत अवैध शराब और मिनी ट्रक को जब्त कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुकेश कुमार ने बताया कि वह राजस्थान से मार्बल टाइल्स की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रूघा राम, निवासी सुमेरपुर, जिला पाली को आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों और इसके स्रोत के बारे में आगे की जांच कर रही है.