झालावाड़ में अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा:500 लीटर स्प्रिट और 6000 खाली पव्वे व ढक्कन जब्त, पैक करने की मशीन भी मिली

झालावाड़ में पुलिस थाना उन्हेल और डग की टीम ने लुहारिया में एक अवैध शराब का कारखाना पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 500 लीटर स्प्रिट, 6000 खाली पव्वे, ढक्कन और एक पव्वा पैक करने की मशीन जब्त की है।

यह कारखाना फतेसिंह पुत्र बालुसिंह सोंधिया राजपूत के खेत और मकान में चल रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री जब्त की है।

जब्त सामग्री में 500 लीटर स्प्रिट केमिकल के दो ड्रम, 6000 खाली पव्वे, 6000 पव्वों के ढक्कन और एक पव्वा पैक करने की मशीन भी मिली है।

पुलिस ने 3000 स्टीकर, ग्लोबल नींबू स्पेशल देसी शराब के 800 लेबल और 30 पानी के कैंपर भी जब्त किए हैं। यूरिया उर्वरक से भरा प्लास्टिक का कट्टा, 1870 कार्टून बनाने के गत्ते, ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड बहरोड़ की एक मोहर और एक विद्युत जनरेटर भी बरामद हुआ है।

झालावाड़ जिले में संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थ, हथियार और शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने सभी थानाधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह कार्रवाई एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन और वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के सुपरविजन में की गई। डग थानाधिकारी वासुदेव सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की है।पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Advertisements