पन्ना : पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से 135 लीटर देशी शराब और परिवहन में उपयोग की जा रही बाइक जब्त की है.जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है.
मामले की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को मुखबिर से मिली थी.मुखबिर ने बताया कि कुछ संदिग्ध युवक कमलाबाई तालाब, बीडी कॉलोनी के पास अवैध शराब की सप्लाई करने की फिराक में हैं.सूचना के आधार पर 30 अगस्त को पुलिस टीम ने इलाके में दबिश दी और दो लोगों को हिरासत में लिया.तलाशी लेने पर उनके पास से 15 कार्टून में भरी 135 लीटर देसी शराब बरामद हुई.
पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम हाकिम अली है, जो बीडी कॉलोनी का रहने वाला है.दूसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे फिलहाल किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई में लिया गया है.पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि वे लंबे समय से संगठित तरीके से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे और इलाके में सप्लाई की योजना बना रहे थे.
थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.साथ ही जब्त की गई बाइक को भी सीज़ कर दिया गया है.पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश अब तेजी से की जा रही है.
गौरतलब है कि पन्ना जिले में समय-समय पर अवैध शराब की तस्करी और बिक्री को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है.जिले में कई बार अवैध शराब के कारण गंभीर घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.यही कारण है कि पुलिस प्रशासन अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे अवैध कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें.खासकर नाबालिगों को इस धंधे में शामिल करने पर पुलिस ने गंभीर चिंता जताई है और सख्त कार्रवाई की बात कही है.
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में भी राहत की भावना देखी जा रही है.लोगों का कहना है कि बीडी कॉलोनी समेत कई इलाकों में शराब की अवैध बिक्री लंबे समय से हो रही थी.पुलिस की इस कार्रवाई से अब इस कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है.
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके और जिले में अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.