यूपी : बलिया में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है.नरही थाना क्षेत्र में एक ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये बतायी जा रही है। ट्रक में लदे आलू की बोरियों के पीछे रखे अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
नरही थाना क्षेत्र के भरौली गोलंबर के पास चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही में नरही थाने की पुलिस और आबकारी विभाग ने कोरण्टाडीह चौकी से कुछ दूर पहले ही गाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक को टार्च की रोशनी व डण्डे से रुकने का इशारा किया गया. ट्रक ड्राइवर वाहन को कुछ दूर पहले ही रोकते हुए कूदकर भागने लगा, रोड के किनारे लगे पेड़ पौधे व सब्जी के खेत का सहारा लेते हुए झाड़-झंखाड़ में घुस गया, दोनों टीमो द्वारा पीछा किया गया लेकिन ट्रक ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
मौके पर पकड़ी गयी ट्रक की तलाशी ली गयी.ट्रक के पीछे ढाले में चेक किया गया तो उसमे ढेर सारी आलू की बोरियाँ भरी हुयी थी बोरियों को हटवाकर चेक किया गया तो ढाले के अन्दर शराब के कार्टून रखे हुए पाये गये.कुल 5616.3 लिटर अवैध शराब और 40 आलू की बोरीयाँ बरामद किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.