चन्दौली : जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चेकिंग के दौरान चन्दौली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 55 पेटी 8 pm टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 475.20 लीटर) बरामद की गई. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
थाना चन्दौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात ट्रैक्टर में अवैध शराब तस्करी हो रही है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर (वाहन संख्या BR24GD0611) को रोककर चेक किया, तो चार परत ईंटों के नीचे छिपाई गई 55 पेटी 8 pm टेट्रा पैक शराब मिली.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुंदन कुमार (24 वर्ष) निवासी रोहतास, बिहार के रूप में हुई. पूछताछ में कुन्दन ने बताया कि वह हाईवे पर शराब से लदा ट्रैक्टर ले जाता था. जहां से उसे अवैध रूप से बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता था. उसने यह भी खुलासा किया कि प्रत्येक चक्कर के लिए उसे 10,000 रुपये मिलते थे.
चन्दौली थाना पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है.
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल नीलकमल यादव और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे.