भरतपुर की सेवर थाना पुलिस ने दो अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए की अंग्रेजी और देसी शराब को जब्त किया है। साथ ही 1 सफारी गाड़ी, 1 स्कूटी, अवैध शराब बिक्री के 15,770 रुपए, 2 मोबाइल, पेटीएम मशीन को भी जब्त किया गया है। पुलिस को देखकर अवैध शराब माफिया मौके से फरार हो गया। पुलिस शराब माफिया की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस को देख भागा
ग्रामीण सीओ आकांक्षा चौधरी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ सेवर थाना पुलिस ने दो कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें पहली कार्रवाई अनाह गांव में की गई। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अनाह गांव में रामकिशन गुर्जर अपने घर के सामने स्थित दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। उसने अवैध शराब अपने मकान के बगल वाले कमरे में और दुकान के पीछे स्थित बाड़े में छुपाया हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तभी दुकान के अंदर से एक व्यक्ति निकलकर भागा। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया लेकिन, व्यक्ति भागने में कामयाब रहा।
दुकान से मिली शराब
दुकान की तलाशी ली गई तो, दुकान के अंदर से 1 पेटी देसी शराब का कार्टून, शराब बिक्री के 15,770 रुपए, स्किमर, दो मोबाइल मिले। इसके बाद रामकिशन गुर्जर के मकान के बगल वाले कमरे की तलाशी ली गई तो, उसमें से 16 कार्टून अवैध देसी शराब, दुकान के पीछे टीनशेड में 8 कार्टून अवैध देसी शराब मिले। सभी सामान को जब्त कर लिया गया।
आरोपी की तलाश जारी
सीओ ग्रामीण ने दूसरी कार्रवाई के बारे में बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रामकिशन गुर्जर निवासी अनाह गेट अपने बाड़े में खड़ी सफारी में और कमरे में अवैध शराब भर रखी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसे चेक किया गया तो, उसके अंदर 8 कार्टून अवैध देसी शराब मिली। कमरे को चेक किया तो, 90 कार्टून देसी शराब और 30 कार्टून अंग्रेजी शराब मिले। फिलहाल रामकिशन की तलाश जारी है।