हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र के आमतारा गांव के बीचोंबीच सड़क किनारे बकरे काटकर खुलेआम उनके मीट बिक्री की जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. नियम कानूनों को दरकिनार कर खुलेआम मीट बिक्री करने वालों पर जिम्मेदार कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते जिसके चलते आमतारा एवं अनंगपुर गांव में लगने वाली बाजार में सड़क किनारे खुलेआम बकरे काटे जाते हैं और उनका मीट बिक्री किया जाता है.
ग्रामीणों ने बताया कि वायरल वीडियो शनिवार का है, शनिवार को आमतारा गांव में बाजार लगी थी, जिसमें गांव के बीचोंबीच सडक किनारे मीट बिक्री हो रही थी. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि यहां के किसी भी मीट विक्रेता के पास लाइसेंस नहीं है.
स्थानीय पुलिस से सांठगांठ के चलते खुलेआम मीट बिक्री की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि जो लोग शाकाहारी हैं उनको यह सब देखकर बुरा लगता है पर कोई भी जिम्मेदार अवैध रूप से लगने वाली मीट बाजार बंद नहीं कराता. स्थानीय पुलिस भी मौके से निकलती है तो मुंह फेर लिया करती है. जिसके कारण मीट विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं.