बिजनौर में अवैध खनन का खेल जारी, रात के अंधेरे में माफिया का धंधा बेखौफ

बिजनौर : जनपद के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव आदोपुर से ठेरी मार्ग पर देर रात अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने का मामला सामने आया है. खनन माफिया के इस अवैध कार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली से रात में मिट्टी का खनन करते देखा जा सकता है.

डीएम और एसपी के स्पष्ट आदेशों के बावजूद रात में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है. प्रशासन ने रात्री में खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है, फिर भी खनन माफिया बेखौफ होकर इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं. इससे सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आदोपुर-ठेरी मार्ग पर कुछ खनन माफिया काफी समय से मिट्टी का अवैध खनन कर एक कॉलोनी को भरान करने की फिराक में हैं.इस कार्य में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली लगातार लगे हुए हैं, जिससे क्षेत्र में रात के समय अवैध खनन की गतिविधियां बढ़ गई हैं.

इस मामले को लेकर जब शनिवार सुबह 8 बजे एसडीएम चांदपुर से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.

Advertisements
Advertisement