कटारमल में अवैध खनन का पर्दाफाश, डीएम की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

 

Advertisement

अल्मोड़ा। कटारमल क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन के खेल का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की सख्ती और ग्रामीणों की हिम्मत से इस गोरखधंधे पर पहली बड़ी कार्रवाई की गई। डीएम के निर्देश पर छापेमारी टीम ने मौके पर प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन पकड़ा। लोडर मशीन और लाखों रुपये की खनन सामग्री जब्त कर ली गई है।

माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ग्रामीणों की शिकायत थी कि माफिया पुराने पट्टों की आड़ में प्रतिबंधित खदानों से खनन कर रहे हैं और खनन विभाग व स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है। डीएम के आदेश पर भेजी गई टीम ने छापेमारी कर इस अवैध खनन का पर्दाफाश किया।

लोडर मशीन और लाखों का माल सीज

टीम को छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित खदानों में पत्थर निकालते हुए लोडर मशीन मिली, जिसे तुरंत सीज कर दिया गया। साथ ही, खनन से निकाले गए लाखों रुपये के पत्थर भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह क्षेत्र पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी खनन माफिया बेखौफ होकर इसका दोहन कर रहे थे।

 

मिलीभगत का पर्दाफाश

जांच में यह भी सामने आया है कि विभागीय मिलीभगत से खनन माफिया ने पुराने पट्टों का दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपये का खनन किया। अब प्रशासन माफिया और इस अवैध कार्य में शामिल अन्य लोगों की पहचान में जुटा है।

 

डीएम ने दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा, “कटारमल क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई की गई। प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन पकड़ा गया है। प्रथम कार्रवाई करते हुए लोडर मशीन और सामग्री सीज कर दी गई है। मामले की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं।”

प्रशासन की सख्ती से खनन माफियाओं में खलबली
डीएम की इस कार्रवाई ने अवैध खनन करने वालों के हौसले पस्त कर दिए हैं। अब प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगेगी।

 

Advertisements