Vayam Bharat

अवैध खनन का खेल खत्म: शिवरीनारायण से नवागढ़ तक खनिज विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन

जांजगीर-चाम्पा : जिले में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले बढ़े हैं. जिसे देखते हुए उड़नदस्ता टीम ने अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं पर शिकंजा कसा है. इस तरह खनिज विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है और शिवरीनारायण में से 1 हाईवा, 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर पर कार्रवाई हुई, वहीं चाम्पा और नवागढ़ क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई. इस तरह 3 दिनों में 23 वाहनों पर कार्रवाई की गई है. इससे पहले, पामगढ़ क्षेत्र और बलौदा क्षेत्र में भी कार्रवाई हुई है. लगातार कार्रवाई के बाद रेत माफिया में हड़कम्प है.

Advertisement

जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि लगातार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन कि सूचना मिल रही थी. इसके बाद खनिज की उड़नदस्ता टीम को भेजी गई. इसके बाद उड़नदस्ता टीम ने वाहनों पर कार्रवाई की है. इस तरह जिले में 3 दिनों में 23 वाहनों पर कार्रवाई की गई और वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. साथ ही, वाहन मालिकों के खिलाफ छग गौण खनिज अधिनियक के तरह कार्रवाई की जा रही है.

खनि अधिकारी ने आगे बताया कि जहां भी सूचना मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है. चाहे कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा. अभी जिले के सभी क्षेत्रों में कार्रवाई हुई है. आगे भी यह कार्रवाई की जाएगी. अभी जिस क्षेत्र में ट्रैक्टर से परिवहन की बात सामने आ रही है, उस पर भी रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisements