उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संपत्ति के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। KNIPSS के प्रबंधक विनोद सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. धनपतगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह ने पीएम समेत कई जगह मामले की शिकायत की है. कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक के लिए निर्मित आवास में प्रबंधक विनोद सिंह खुद रह रहे हैं.
यह आवास पहले डॉ. एसपी. गुप्ता, निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र के पास था. इसी परिसर में एक अन्य आवास में उन्होंने अपने संस्थान के फार्मेसी निदेशक को अनाधिकृत रूप से रखा है. केंद्र के गेस्ट हाउस में फार्मेसी की छात्राओं को ठहराकर अवैध कमाई की जा रही है. किसान हॉस्टल में भी कृषि विभाग की छात्राओं को रखकर अनुचित लाभ लिया जा रहा है. इंडोर बिल्डिंग, जो ऊसर भूमि सुधार के लिए बनी थी, उसमें वाणिज्य संकाय का अवैध संचालन हो रहा है. यह शिकायत पूर्व ब्लॉक प्रमुख यश भद्र सिंह ‘मोनू’ ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी है.
उनके द्वारा सभी अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों की जांच कर खाली कराए जाने की मांग की गई है.
1. केन्द्रीय कृषि मंत्री जी, भारत सरकार, नई दिल्ली (यश भद्र सिंह ‘मोनू)
2. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
3. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली
4. जिलाधिकारी, सुलतानपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु