Vayam Bharat

धान खरीदी शुरू होते ही होने लगा अवैध धान परिवहन, महासमुंद प्रशासन का तगड़ा एक्शन

महासमुंद: धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान परिवहन और अवैध रखे हुए धान पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ जारी हो गयी है. पिथौरा के ग्राम मोहन्दा में दुकान और घर में धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए लगभग 1000 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया.

Advertisement

धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई: अधिकारियों को सूचना मिली कि टिकेश्वर के दुकान और घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है. जिसके बाद राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई की. टिकेश्वर से धान रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे लेकिन पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में टिकेश्वर असमर्थ रहे. जिसके बाद प्रशासन ने धान को जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों से दुर्व्यवहार: इसी तरह बसना के ग्राम अंकोरी में भी अवैध धान मिलने के मामले में कार्रवाई की गई. अंकोरी में विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई करते हुए दस्तावेज मांगे. जिस पर दोनों ग्रामीण अधिकारियों से बदसलूकी और दुर्व्यवहार करने लगे. जिसके बाद अधिकारियों ने 879 कट्टा धान जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. अधिकारियों से बदसलूकी करने वाले विशाल गजेंद्र को पुलिस के हवाले किया गया.

धान के अवैध परिवहन पर जारी रहेगी कार्रवाई:कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक और पटवारियों को निर्देश दिया गया है.

 

Advertisements