बलौदाबाजार में 10 लाख की अवैध रेत जब्त: थाने से 500 मीटर दूर किया जा रहा था भंडारण..

बलौदाबाजार जिले में 200 हाईवा अवैध रेत जब्त की गई जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। बताया जा रहा है महानदी से निकाली गई रेत को बिना किसी अनुमति के गिधपुरी गांव में शासकीय अस्पताल के सामने भंडारित किया गया था।

Advertisement

पलारी ब्लॉक में खनिज विभाग ने अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जहां रेत पकड़ाया है वह स्थान पुलिस थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है।

खनन और भंडारण पर प्रशासन सख्त

जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई। खनिज विभाग लगातार अवैध रेत खनन और भंडारण पर नजर रख रहा है।

विभाग ने अवैध रेत व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

रेत खनन के मामलों में बढ़ोतरी

पिछले कुछ समय से जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण के मामले बढ़े हैं। महानदी में बढ़ते अवैध खनन से पर्यावरण संतुलन को खतरा उत्पन्न हो गया है।

प्रशासन ने नदियों के संरक्षण और अवैध खनन रोकने की प्रतिबद्धता जताई है। गिधपुरी में की गई यह कार्रवाई इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Advertisements