अवैध हथियारों का खुलासा: जबलपुर पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों से 5 कारतूस और 3 कट्टे बरामद किए

मध्य प्रदेश :  जबलपुर की गढ़ा और क्राइम ब्रांच पुलिस  ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक रिवाल्वर के साथ 3 देसी कट्टे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल हैं.

Advertisement

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि काईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लड़के देवताल गार्डन तालाब के पास खड़े हैं जो अपने पास अवैध हथियार पिस्टल रखे हुये हैं कोई भी गम्भीर घटना कर सकते हैं.

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर क्राईम ब्रांच और थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी देवताल गार्डन तालाब के किनारे 2 लड़के संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम एवं उम्र 17 वर्ष 8 माह बतायी और दूसरे ने अपना नाम माजिद मूसा उम्र 18 वर्ष निवासी सूपाताल गढा बताया तलाशी लेेेने पर 17 वर्षिय किशोर कमर मे एक देशी रिवाल्वर एवं 2 कारतूस तथा  माजिद मूसा कमर मे एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस तथा पिट्ठू बैग में देशी 2 कट्टा एवं 2 कारतूस रखे मिला.

दोनों के कब्जेे देशी 1 रिवाल्वर, 3 कट्टा तथा 5 कारतूस जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त हथियार कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है.

 

उल्लेखनीय भूमिका: अवैध फायर  आर्म्स जप्त करने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण, आरक्षक अनिल, पुष्पराज थाना प्रभारी अपराध शेैलेष मिश्रा के निर्देशन मे क्राईम ब्र्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय ंिसह, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements