Vayam Bharat

पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, पिता और चाचा के पास मिला अवैध हथियार

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक 8वीं क्लास का बच्चा पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया. बच्चे ने पिस्टल अपनी बैग में रखी थी. स्कूल में चेकिंग के दौरान टीचर्स की नजर जब उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को तुरंत बुलाया गया.

Advertisement

घर में रखी गन स्कूल में दोस्तों को दिखाने लाया छात्र: स्कूल में पिस्तौल मिलने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई. बिना यूनिफार्म पहने पुलिस कर्मचारी स्कूल पहुंचे और बच्चे से पिस्टल के बारे में जानकारी ली. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि “उसने अपने पिता की आलमारी से पिस्टल निकाली और स्कूल में अपने दोस्तों को दिखाने के लिए अपने साथ बैग में रखकर लाया.”

चाइल्ड प्रोटेक्शन होम में बच्चे को भेजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार: कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया “नाबालिग लड़के से जानकारी लेने के बाद उसके पिता और उसके भैया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने देसी पिस्टल और तलवार बोलबम बासुकी नाथ से लाना बताया. दोनों ने पुलिस के सामने अपने घर में रखी तलवार को भी पेश किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. लड़के को जांजगीर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है. दोनों जांजगीर में एक होटल के संचालक है.”

Advertisements