हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन शुक्रवार को रैली निकाल रहे हैं. ये प्रदर्शन रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की ओर बढ़ रही है. हिंदू संगठनों की इस रैली के मद्देनजर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी की. बता दें कि कंगना रनौत मंडी से ही बीजेपी सांसद हैं.
हिंदू संगठनों की प्रदर्शन रैली जेल रोड स्थित सकोडी चौक के पास पहुंचने वाली है. पुलिस ने इस चौक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. यहां पुलिस ने पूरी तरह से बैरिकेडिंग की है. मंडी में इस जबरदस्त बवाल के बाद मंडी के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी. मस्जिद को सील किया जाएगा.
Mandi, Himachal Pradesh: Security has been tightened, and barricades placed in the Jail Road area ahead of a protest by Hindu organizations over the mosque row. Water cannons were used to disperse the crowd pic.twitter.com/OeGL2NLI33
— IANS (@ians_india) September 13, 2024
शिमला में भी हुआ था इसी तरह का प्रदर्शन
शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर मार्च करते हुए ‘हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए थे. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसे लोगों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन चलाया और लाठीचार्ज किया था.