उत्तर प्रदेश : जनपद बिजनौर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बढ़ापुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यह अभियान थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर मदपुरी और वीरभान वाला के वन क्षेत्र में चलाया गया, जहां ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध शराब की भट्टियों का पता लगाया गया.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बढ़ापुर के इन गांवों के वन क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है. इस सूचना को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया और ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की गई.
ड्रोन से मिले फुटेज में साफ दिखा कि जंगल के अंदर कई स्थानों पर अवैध शराब की भट्टियां चलाई जा रही थीं. इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और मौके पर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान वन क्षेत्र में कुल छह अवैध शराब की भट्टियां मिलीं, जहां बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन हो रहा था. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने तुरंत सभी भट्टियों और उनके उपकरणों को नष्ट कर दिया. साथ ही, लगभग 2500 लीटर लहन (कच्ची शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मिश्रण) को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि इसे दोबारा इस्तेमाल न किया जा सके.
पुलिस के अनुसार, यह अभियान अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि जनपद बिजनौर में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार इस तरह की छापेमारी की जाएगी.
इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अब उन आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो इस अवैध व्यापार में शामिल थे.
थाना बढ़ापुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध शराब बनाई जा रही हो या इसकी बिक्री हो रही हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.