कुरुद: धमतरी जिले के कुरुद में एक मासूम बच्चे की मौत एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा दिया गया टीका लगवाने के बाद हो जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच धमतरी ने आम जनता से अपील करते हुए केवल प्रमाणित डॉक्टर से ही ईलाज कराने की बात कही है. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA), धमतरी के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के कुरुद में घटित यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक घटना है.
हम, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के रूप में स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस प्रकार की गैरकानूनी और अवैध चिकित्सा प्रैक्टिस कदापि अस्वीकार्य है और किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी. हम सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं और सभी योग्य चिकित्सकों से अपील करते हैं कि वे अपने नैतिक दायित्वों का पालन करें. साथ ही, हम जनता से आग्रह करते हैं कि केवल प्रमाणित और योग्य चिकित्सा पेशेवरों से ही उपचार लें और किसी भी झोलाछाप के पास इलाज करवाने से बचें.
हम छत्तीसगढ़ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह करते हैं कि वे दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करें और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सख्त कदम उठाएं. भारतीय चिकित्सा संघ अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर नकली डॉक्टरों और झोलाछापों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा ताकि आम जनता को सुरक्षित चिकित्सा सुविधा मिल सके. हम शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकारी संस्थानों के साथ पूर्ण सहयोग में हैं.