Vayam Bharat

कैंसर से जूझ रहे अप्रवासी की लगी एक अरब डॉलर से ज्यादा की लॉटरी, बताया खर्च करने का प्लान

अमेरिका के ओरेगन में कैंसर से जूझ रहे एक अप्रवासी की एक अरब डॉलर से ज्यादा की लॉटरी लग गई. लाओस के 46 वर्षीय आप्रवासी चेंग ‘चार्ली’ सैफन शख्स ने 1.3 बिलियन डॉलर का पावरबॉल जैकपॉट जीता है. सैफन पिछले 8 वर्षों से कैंसर से जूझ रहे हैं और पिछले सप्ताह ही उनकी कीमोथेरेपी हुई है.

Advertisement

ओरेगन लॉटरी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पोर्टलैंड के निवासी सैफन ने बताया कि वह और उनकी 37 वर्षीय पत्नी डुआनपेन जैकपॉट का आधा हिस्सा लेंगे. बाकी आधा हिस्सा पोर्टलैंड के उपनगर मिल्वौकी की रहने वाली उनकी 55 वर्षीय दोस्त लाइजा चाओ को मिलेगा. चाओ ने टिकट खरीदने के लिए 100 डॉलर का योगदान दिया था.

टैक्स कटौती के बाद विजेताओं ने लगभग 422 मिलियन डॉलर कमाए हैं. अगर एकमुश्त राशि ली जाए, तो जैकपॉट का कर-पूर्व नकद मूल्य 621 मिलियन डॉलर होता है. यह पुरस्कार ओरेगन में संघीय और राज्य दोनों करों के अधीन है.

सैफन ने कहना है कि वह इस रकम से अपने परिवार और अपने स्वास्थ्य का खर्चा उठा पाएगा. उसने कहा कि वह अपने लिए एक अच्छा डॉक्टर खोजेगा. सैफन ने सीबीएस को बताया, ”मैंने भगवान से मेरी मदद करने के लिए प्रार्थना की थी. मेरे बच्चे छोटे हैं और मैं उतना स्वस्थ नहीं हूं.” सैफन दो बच्चों के पिता हैं. उन्होंने कहा, ”मेरे पास इतना सारा पैसा खर्च करने का समय कैसे होगा? मैं कब तक जीवित रहूंगा?”

चाओ ने साथ में टिकट खरीदने के बाद मजाक में सैफन को टिकटों की एक तस्वीर भेजी थी, जिसमें लिखा था, ”हम अरबपति हैं.” अगले ही दिन सैफन ने चाओ को जीतने की खबर सुनाई जो काम पर जा रही थीं. सैफन ने कहा, ”मैंने पूछा- लाइजा कहां जा रही हो, उसने कहा कि मैं काम पर जा रही हूं. मैंने कहा- तुम्हें अब और जाने की जरूरत नहीं है.”

Advertisements