छत्तीसगढ़ में शराब पीने और चिकन मटन खाने वालों के लिए जरूरी खबर

रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी 2025 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया है. सरकार के इस निर्देश के तहत प्रदेशभर में सभी देसी विदेशी शराब की दुकानें. 26 जनवरी और 30 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेगा. सरकार ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर मटन और शराब की बिक्री बंद: 26 जनवरी और 30 जनवरी को शराब दुकान, बार बंद रहने के साथ ही पशुवध गृहों और मांस-मटन बेचने की सभी दुकानों को भी बंद रखने का आदेश सरकार ने दिया है. इन दोनों दिनों में किसी भी दुकान में मांस मटन की बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उसका सारा माल भी जब्त किया जाएगा.

शराब दुकान और चिकन मटन की दुकान खोलने पर कार्रवाई: गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर रायपुर सहित दूसरे जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. रायपुर नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक मांस-मटन बेचने पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे. इसके लिए उन्हें अपने-अपने जोन में मांस-मटन की दुकानों के पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया गया है.

Advertisements