जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और पांच बार के पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस दलाल है. पुलिस के संरक्षण में उनके क्षेत्र में अपराध हो रहे हैं और यदि पुलिस नहीं सुधरी तो वे थाने में घुसकर पुलिस को मारेंगे. यह मामला राकेश गोटिया नाम के एक आम आदमी की मौत से जुड़ा हुआ है. जिसमें चार बदमाशों ने बेवजह एक आम आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी.
राकेश गोटिया की हत्या
जबलपुर के चांदमारी इलाके में रहने वाले राकेश गोटिया अपने एक परिजन के घर गए हुए थे, तब उनके साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उन्हें गोली मार दी गई. इलाज के दौरान राकेश गोटिया की मौत हो गई. राकेश गोटिया की उम्र 31 साल थी और वह इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे. राकेश के साथ उनके मित्र शनि और शुभम भी थे. इसी दौरान घमापुर के दुर्गा मंदिर के पास यस, अनमोल, करण और शिव नाम के चार लोगों ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया और विवाद करने के बाद एक गोली चली जिसमें राकेश की मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के नेता और पांच बार विधायक रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर थाने पहुंचे, क्योंकि राकेश के परिजन उसका शव लेकर घमापुर थाने आए और इन लोगों ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत पकड़ा जाए. इस मौके पर अंचल सोनकर में पुलिस अधिकारियों से कहा कि, ”यह गुंडागर्दी पुलिस के संरक्षण में चल रही है, जिन लोगों ने मर्डर किया है उन्हीं लड़कों ने पहले एक युवक को चाकू मारा बाद में जबरन राकेश गोटिया को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद इन्हीं बदमाशों ने एक होटल में जाकर अपना बर्थडे मनाया.”
थाने में घुसकर मारूंगा
अंचल सोनकर का कहना है कि, ”इस पूरे इलाके में पुलिस के संरक्षण में जुआ सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. यदि आरोपियों को चाकू मारने के तुरंत बाद पकड़ लिया जाता तो एक बेगुनह की जान नहीं जाती.” अंचल सोनकर ने थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि, ”सुधर जाओ नहीं तो मैं थाने में घुसकर मारूंगा.” अंचल सोनकर का आरोप है कि आखिर एक एएसआई को पुलिस बचाने में क्यों लगी हुई है क्यों वरिष्ठ अधिकारी बार-बार उसकी पोस्टिंग स्थानीय में करते हैं.