पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने कहा है कि देश में जंगल राज चल रहा है. इस जंगल के राजा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हैं. यहां जो भी होता है उनके हिसाब से होता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खान ने पत्नी बुशरा बीबी की गिरफ्तारी के लिए भी जनरल मुनीर को जिम्मेदार ठहराया.
आर्मी चीफ को धमकी देते हुए इमरान ने कहा, “बुशरा की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर जनरल मुनीर का हाथ है. अगर मेरी पत्नी को कुछ भी हुआ तो मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा. जब तक मैं जिंदा रहूंगा, उसके सारे गैरकानून और असंवैधानिक कामों का पर्दाफाश करता रहूंगा.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
खान ने आगे कहा, “जंगल के राजा ने चाहा तो नवाज शरीफ को सभी केस में माफी मिल गई. राजा के कहने पर ही 5 दिन के अंदर हमें 3 मुकदमों में सजा सुना दी गई.”
देश की तंगहाल आर्थिक व्यवस्था पर बात करते हुए इमरान ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था में IMF से लोन नहीं, बल्कि निवेश के जरिए स्थिरता आएगी. लेकिन जंगल राज होने की वजह से यहां कोई निवेश नहीं कर रह है. यह अच्छी बात है कि सऊदी अरब से लोग यहां आ रहे हैं, लेकिन निवेश तभी होगा जब देश में कानून का शासन आएगा.”
पाकिस्तान में कुछ दिन पहले ही पंजाब प्रांत की पुलिस से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सैनिक पुलिस अधिकारियों को मारते दिख रहे थे. इस वीडियो पर बात करते हुए इमरान ने कहा, “कानून का उल्लंघन करते हुए पुलिस की पिटाई की गई थी, लेकिन IG और वायसराय ने उल्टा पिटाई करने वालों से ही माफी मांगी. वायसराय ने कहा कि पुलिस कर्मी हमारे भाई जैसे हैं, लेकिन ऐसा व्यवहार भाई नहीं बल्कि गुलामों के साथ किया जाता है.”
पूर्व पाकिस्तानी PM ने कहा, “हमारी पार्टी PTI को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया. जुल्म के सामने खड़े रहना जिहाद है. हमारे कार्यकर्ता हर एक वोट की रक्षा करेंगे.”
खान के आरोपों को लेकर अब तक पाकिस्तान की फौज या सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
अप्रैल महीने की शुरुआत में भी इमरान ने दावा किया था कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर दिया गया है. इमरान ने यह आरोप जेल में बनी अस्थायी अदालत में सुनवाई के दौरान लगाए थे. खान ने ये भी कहा था कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे.
पाकिस्तान में फरवरी में हुए आम चुनाव से कुछ दिन पहले ही इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कई मामलों में सजा सुनाई गई थी. इनमें गैरकानूनी निकाह और तोशाखाना से जुड़ा मामला भी शामिल था. इन केस में बुशरा बीबी को भी 21 साल जेल की सजा हुई थी. इसके बाद से वो खान के बनीगाला बंगले में हाउस अरेस्ट में हैं.
दरअसल, इमरान-बुशरा की शादी को फ्रॉड बताते हुए बुशरा के एक्स हसबैंड खावर फरीद मानेका ने याचिका दायर कराई थी. मानेका ने आरोप लगाए थे कि बुशरा ने इद्दत का पीरियड पूरा किए बिना ही खान से शादी कर ली थी. दरअसल, इस्लाम धर्म में इद्दत तलाक के बाद दूसरी शादी करने के बीच की एक तय मियाद होती है.
वहीं इमरान खान खुद पिछले साल अगस्त से पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद है. तब उन्हें तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद मई में हुई हिंसा, गैरकानूनी निकाह और तोशाखाना से जुड़े एक और मामले में उन्हें कुल 31 साल की सजा सुनाई गई.