उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव से एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की निवासी सिया दुलारी ने बताया कि उनके पुत्र अशोक ने शराब के नशे में सांप को खा लिया. इस चौंकाने वाली घटना को देखकर सिया दुलारी ने तुरंत अपने पुत्र के मुंह से सांप को बाहर निकाला और उसे बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया.
सिया दुलारी के अनुसार, घर में सांप को देखकर अशोक उसे खाने लगा. उसने सांप के दो टुकड़े खा लिए थे, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. उसे परिवार वाले तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया और अब युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हालांकि, इस घटना से परिजन भी सकते में हैं और युवक की इस हरकत से सहमे हुए हैं.
सांप जहरीला होता तो जा सकती थी जान
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. कई लोग इसे शराब की लत की भयावहता से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक अनोखी घटना मानकर हैरानी जता रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अशोक की जान बच गई, लेकिन अगर सांप जहरीला होता तो उसकी जान भी जा सकती थी.
नशे का आदी है अशोक
परिजनों के मुताबिक अशोक नशे का आदी है. घर में उसने सांप देखा तो उसे पकड़कर खाने लगा. यह नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए. मां ने किसी तरह उसके मुंह से बचे हुए सांप के टुकड़ों को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया गया.