हाथरस: एसओजी टीम व थाना कोतवाली हाथरस पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एचडीएफसी बैंक में हुए 5 करोड़ रुपये के ओवरड्राफ्ट घोटाले का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 5 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं, जबकि शेष राशि को फ्रीज कराने की कार्यवाही की जा रही है.
मामला ऐसे खुला
दिनांक 14 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आकाश नामक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में एचडीएफसी बैंक खाते से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है. जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश कुमार पुत्र स्व. ज्वाला प्रसाद माहौर, निवासी विष्णुपुरी, हाथरस ने “चामुंडा देवी स्वीट्स” नाम से संचालित चालू खाते से ओवरड्राफ्ट सुविधा का दुरुपयोग करते हुए 24 अगस्त को 50 लाख रुपये और उसके बाद कई ट्रांजैक्शनों के जरिए कुल 5 करोड़ रुपये गबन कर लिए.
बैंक कर्मचारियों पर भी शक
चौंकाने वाली बात यह रही कि बैंक के ऑटोमेटेड सिस्टम से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बावजूद न तो खाते को फ्रीज किया गया और न ही होल्ड। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसमें बैंक कर्मियों की लापरवाही या संलिप्तता हो सकती है. इस एंगल पर भी गहन जांच की जा रही है.
आरोपी ने ऐसे खर्च किए पैसे-
गिरफ्तार आरोपी आकाश ने पूछताछ में बताया कि उसने गबन किए 5 करोड़ रुपये में से—
₹2.75 लाख की यामाहा MT-15 बाइक खरीदी
₹1.5 करोड़ म्यूचुअल फंड में लगाए
₹1 करोड़ फेडरल बैंक खाते में डाले
₹50 लाख वॉलेट में ट्रांसफर किए
₹73 लाख मां के खाते में जमा किए
₹40 लाख बजाज फिन्सर्व में एफडी कराए
₹20 लाख दोस्तों के खातों में डाले
₹9 लाख नगद निकाले, जिसमें से ₹5 लाख बरामद हुए
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम व टीम, थाना कोतवाली नगर, हाथरस प्रभारी एसओजी धीरज गौतम व एसओजी टीम, हाथरस
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले को गंभीर मानते हुए एएसपी व सीओ सिटी के नेतृत्व में टीमें गठित की थीं. पुलिस अब आरोपी से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों और बैंक कर्मियों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है.