मैहर में जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजें के सिर में कुल्हाड़ी मार कर की हत्या: आरोपी फरार

Madhya Pradesh: मैहर जिले के बंशीपुर अमिलिया गांव में जमीनी विवाद में शनिवार दोपहर एक बजे के करीब जमीनी विवाद के चलते चाचा ने अपने भतीजे आशिक रावत पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद आरोपी ने घायल आशिक को खेत में बने इंदारे में फेंक दिया. जानकारी लगते ही परिजन उसे तुरंत मैहर सिविल लें गये जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजन के अनुसार, आशिक का अपने चाचा लाली कोल से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते शनिवार दोपहर लाली और उसके बेटे पवन ने घर के बाहर बैठे आशिक पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर लहुलुहान कर दिया , आशिक के मूर्छित होते ही लाली और उसके बेटे ने खेत के पास बने कुएं में फेंककर भाग गए.

थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की। हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement