कोटा में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमलाकर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार

कोटा: शहर के नांता थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद के चलते एक सनसनीखेज घटना सामने आई. करणी नगर इलाके में बड़े भाई ने गुस्से में आकर छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन और स्थानीय लोग तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही नांता थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी, जो शुक्रवार को विवाद में बदल गई और हत्या तक जा पहुंची.

पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. मोहल्ले में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements