Vayam Bharat

एक ही बारिश में पूरी PHC में पानी…पानी…मरीजों और स्टाफ दोनों का हाल बेहाल

मानसून सीजन के दौरान बारिश का आना तय है. वडोदरा शहर जिले में कल देर रात से बारिश हो रही थी. इस बीच वडोदरा जिले के वाघोडिया स्थित अल्वा गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारिश के पानी में डूब गया.

Advertisement

वडोदरा जिले में कल हुई बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ आने की बात सामने आई है. उनमें से एक ऐसी जगह थी. जहां पानी भर जाने से मरीजों को परेशानी होती हुई दिखी . साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को भी परेशानी हुई.

यहां हम बात कर रहे हैं वडोदरा जिले के वाघोडिया के अल्वा गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की, जहां वाघोडिया जिले में कल हुई बारिश के कारण पूरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानी में डूब गया. जलजमाव के कारण एक ओर PHC केंद्र में इलाज करा रहे मरीज तो दूसरी ओर केंद्र के कर्मियों को काफी परेशानी हुई.

इस मामले में वाघोडिया तालुक के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उमाशंकर सिंह से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने कहा कि कल बारिश के कारण हमारे यहां पानी भर गया था. यह अल्वा गांव का एक उप-केंद्र है, जिसे हाल ही में अस्थायी आधार पर पीएचसी केंद्र में बदल दिया गया है। गांव का निचला इलाका होने के कारण यहां बाढ़ आ गई थी, हालांकि यह पानी भी कम हो गया है.

Advertisements