अजमेर : अजयनगर अजमेर निवासी एक युवक को विदेशी करेंसी सस्ते दामों में देने का झांसा देकर नसीराबाद बुलाकर एक थैली में अखबार के कागज का बंडल थमाकर 2.90 लाख रुपए की ठगी का मामला सामना आया है.
ठगी के पीड़ित अजमेर निवासी चंद्रप्रकाश खटवाणी पुत्र दिलीप कुमार खटवाणी की रिपोर्ट पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस में दी है. थाना प्रभारी हुकम गिरी ने अज्ञात ठगों के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए. मामले की जांच थाने के हैड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार कर रहे हैं.
पीड़ित चंद्रप्रकाश खटवाणी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और उसके पास सऊदी अरब की करेंसी है जिसे वह 100 का नोट उसे 300 रुपए में दे देगा. जिस पर परिवादी ने बाजार में रियाल की कीमत के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली तो उसे पता लगा कि बाजार में 100 रियाल का मूल्य 2300 रुपए है.
जिससे परिवादी चंद्रप्रकाश पैसे कमाने के लालच में आ गया। इसके बाद आरोपी ठग ने चंद्रप्रकाश से दोबारा संपर्क किया तो चंद्रप्रकाश ने उससे 300 रुपए में 100 रियाल लेने पर सहमति व्यक्त कर दी. जिसके बाद आरोपी ठग ने उसे बताया कि उसके पास करीब 1000 रियाल है जो वह उसे दे सकता है.
पीड़ित चंद्रप्रकाश ने आरोपी के झांसे में आकर और लाखों रुपए कमाने के लालच में आकर सभी सऊदी अरब की करेंसी लेने की बात कर ली. इसके बाद आरोपी ठग ने उसे भारतीय रुपए लेकर नसीराबाद के सरक्यूलर रोड़ स्थित एमडी टावर के पास बुला लिया. जिस पर परिवादी चंद्रप्रकाश खटवाणी अपने दोस्त रोहित सोनी को स्कूटी पर साथ लेकर 2.90 लाख रुपए लेकर नसीराबाद एमडी टावर के पास पहुंच गया.
जहां पर उसने आरोपी ठग से संपर्क किया तो आरोपी ने उसे एमडी टावर के पास एक गली में बुला लिया. आरोपी और उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने चंद्रप्रकाश को गड्डियां दिखाई और 1 हजार रियाल होने की बात कही. जिस पर चंद्रप्रकाश ने आरोपी ठग को 2.90 लाख रुपए की राशि सुपुर्द कर दी और आरोपी ने उसे कथित रियाल की गड्डी की थैली सौंप दी.
दोनों व्यक्ति मौके से रवाना हो गए. लेकिन दोनों व्यक्तियों के जाने के बाद पीड़ित चंद्रप्रकाश ने थैली खोलकर जांच की तो उक्त थैली में लाल रंग के रूमाल में अखबार के कागजों मोड़कर बनाई हुई गड्डी मिली. जिसे देखकर पीड़ित चंद्रप्रकाश और उसके साथी रोहित सोनी के होश उड़ गए. जिसके बाद दोनों युवकों ने आसपास के क्षेत्र में दोनों अज्ञात व्यक्तियों की काफी तलाश की. लेकिन, उनका कोई पता नहीं लगा। दोनों युवकों ने सिटी थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश के प्रयास किए लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.