अजमेर : पत्नी ने अपने दिव्यांग प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दिव्यांग प्रेमी पहले तो अकेले हत्या करने से डरता रहा, लेकिन पत्नी ने उसे शराब के नशे में हत्या करने का आईडिया दिया. इसके बाद प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका के पति के संग बैठकर शराब पी और छुरी से गला काट दिया.
शातिर पत्नी ने पुलिस ने बचने के लिए पहले से दर्ज एक मारपीट के मामले में नामजद युवक को इस हत्या में फंसाने का प्लान बना रखा था. लेकिन, पुलिस ने 4 टीमें बनाकर हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया और दोनों को स्कूटी से फरार होते हुए दबोच लिया.
मामला अजमेर के नसीराबाद सदर थाना इलाके की मंगलवार सुबह की है. पुलिस ने गुरुवार को वारदात का खुलासा कर दिया.
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मस्तान (42) की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी जनता (29) और उसके प्रेमी बशीर खान (29) को गिरफ्तार कलिया है. पुलिस ने दोनों को स्कूटी पर फरार होते वक्त बीच रास्ते में पकड़ लिया. एसपी ने बताया- 8 अप्रैल 2025 को सुबह 7:55 पर नसीराबाद सदर थाने में सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड से आगे राजोसी रोड पर एक डेड बॉडी पड़ी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की लाश पड़ी हुई थी. बॉडी के शिनाख्त के प्रयास किए गए तो लोगों ने बताया कि लाश मस्तान पुत्र दिलावर चीता नाम के व्यक्ति की है.
एसपी ने बताया कि बशीर नसीराबाद में ई-मित्र संचालक है। उसका मस्तान की पत्नी जनता से करीब 1 साल से अफेयर चल रहा था. मस्तान दोनों के बीच रुकावट बन रहा था. ऐसे में दोनों ने उसके ठिकाने लगाने की सोची. पूछताछ में खुलासा हुआ कि नसीराबाद सदर थाने में जनता ने स्वयं के साथ एक युवक रंजीत और अन्य द्वारा मारपीट करने के मामला दर्ज करवा रखा था.
इसके चलते रंजीत और जनता के परिवार में आपसी रंजिश थी. जनता ने इसका फायदा उठाने की सोची और बशीर से कहा कि पति मस्तान की हत्या करने के बाद पुलिस अधिकारियों से कह देंगे कि उसे (जनता) जान-माल का खतरा है. ऐसे में, शक रंजीत पर जाएगा और मस्तान और जनता बच निकलेंगे.
एसपी ने बताया कि आरोपी बशीर दिव्यांग होने के कारण अकेले हत्या करने से घबरा रहा था लेकिन, जनता ने उसे आईडिया दिया कि शराब पिला कर मारने में आसानी होगी. इसके बाद साजिश के तहत 7 अप्रैल को मस्तान शाम को घर पर आया तो जनता ने उसे बशीर के साथ पार्टी करने और रुपए लेकर आने की बात कही.
इसके बाद बशीर और मस्तान ने साथ में हाउसिंग बोर्ड के एक खंडहर में शराब पी. जब मस्तान अपने होश में नहीं रहा तब बशीर ने अपनी जेब से छुरी निकाल कर मस्तान का गला रेत दिया. इसके बाद अपनी 4 पहियों वाली स्कूटी पर बैठकर जनता को लेकर फरार हो गया.