आलीराजपुर। जिले के कट्ठीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आमखुट में कार सवार लोग एक युवती का फिल्टी स्टाइल में अपहरण कर गुजरात ले जाने लगे। इस बीच परिजनों व रिश्तेदारों की मदद से युवती को छुड़ाया गया।
इस मामले में पुलिस थाने पर एफआइआर दर्ज कराने के बाद पीड़ित पक्ष और आरोपी आमने सामने हो गए। तीर व फालिये चल गए। इसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए हैं। एक घायल की हालत गंभीर है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार घटना रविवार शाम को आमखुट गांव के पास हुई है। ग्राम कुहा निवासी मेहताब बाइक से बहन को उसके ससुराल बोकड़िया छोड़ने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कार में सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोका। भाई के साथ झूमाझटकी कर युवती को जबरन कार में बैठा कर गुजरात की ओर ले जाने लगे।
इसी बीच युवती के भाई ने घटना की सूचना परिजन और रिश्तेदारों को दी। युवक के रिश्तेदारों ने युवती का अपहरण कर जा रहे कार सवार युवकों को रास्ते में रोक लिया। उन्हें कट्ठीवाड़ा थाने ले गए। युवती के परिजन ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
युवती के परिवार द्वारा एफआइआर दर्ज कराए जाने से नाराज आरोपी पक्ष के लोगों ने तीर व फालिये से हमला कर दिया। इसमें युवती पक्ष के चार और सामने वाले पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना में युवती पक्ष के सुखलिया (45) को कान और पीठ पर फालिये से, मनीष (23) को पीठ पर फालिये से, संजू (21) को सिर में फालिये से और चुही को कंधे व पैर में तीर से वार किया। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
गंभीर घायल का दाहोद में चल रहा इलाज
घटना में दूसरे पक्ष का कुंवर सिंह घायल हो गया। कुंवर सिंह को गंभीर रूप से घायल होने पर दाहोद में भर्ती किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना कि बताया कि गुजरात के झोज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवकों ने युवती का अपहरण किया था। युवती के परिजन ने आरोपी पक्ष के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद दोनों पक्षों में शिकायत दर्ज कराने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए है।
फिलहाल दोनों पक्षों की और से क्रास एफआइआर दर्ज कराई गई है। अपहरण करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के चलते क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। जानकारी मिलते ही एसपी व्यास भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गांव में मार्च पास्ट किया गया है। भारी पुलिस बल भी मौके