अमेठी में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, थाने पहुंचकर बोला- साहब, मैंने जहर खा लिया है…

अमेठी: पत्नी से विवाद के बाद नाराज युवक ने शुक्रवार शाम जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर वह सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से बोला– “साहब, मैंने पत्नी से नाराज होकर जहर खा लिया है.” पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया.

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल राम नगर का है. जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय राकेश कुमार का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. नाराज होकर उसने घर में रखा जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर वह थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई.

पुलिसकर्मी उसकी बात सुनते ही हरकत में आ गए और बिना समय गंवाए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति नाजुक थी, इसलिए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर किया गया.

थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि समय रहते पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई है. मामले की जांच की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement