अमेठी: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पहली किश्त मिलते ही अमेठी के रेभा गांव की एक महिला के प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला सामने आया है. महिला तीन बच्चों को भी अपने साथ लेकर लापता हो गई है. यह मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है. अब विभाग ने महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रेभा गांव निवासी उतरा कुमारी की शादी वर्ष 2013 में राम संजीवन नामक युवक से हुई थी. वर्ष 2023 में पति की बीमारी से मृत्यु हो गई, जिसके बाद महिला को विधवा मानते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में शामिल किया गया. कुछ माह पूर्व महिला के बैंक खाते में योजना की पहली किश्त ₹40,000 की धनराशि विभाग द्वारा भेजी गई.
बताया जा रहा है कि राशि मिलने के कुछ ही दिनों बाद उतरा कुमारी अपने तीन बच्चों को लेकर गांव से अचानक गायब हो गई. गांव के लोगों का कहना है कि महिला के एक व्यक्ति से लंबे समय से संबंध थे, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था. यहां तक कि एक बार गांववालों ने उसे पकड़कर पुलिस को भी सौंपा था, लेकिन बाद में वह फिर दिखाई देने लगा.
गांव में महिला के घर पर पिछले छह महीने से ताला लटका है. पड़ोस में रहने वाली निर्मला देवी ने बताया कि आवास की किश्त आने के बाद से महिला नहीं दिखी. इससे पहले भी उसके प्रेमी का गांव में आना-जाना था और एक बार तो पुलिस भी आई थी. ग्रामीण संदीप पांडेय का कहना है कि महिला का पहले से प्रेम संबंध था और जैसे ही कॉलोनी का पैसा मिला, वह प्रेमी संग फरार हो गई.
इस पूरे मामले पर विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) बृजेश सिंह ने बताया कि महिला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेने के बाद प्रेमी संग लापता हो जाने की शिकायत मिली है. विभाग द्वारा महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.